नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के बड़े शराब कारोबारी को उच्च न्यायालय लखनऊ ने साक्ष्य के अभाव में जमानत दे दी जिसकी जानकारी होने पर उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सूत्रों के अनुसार जनपद के शराब कारोबारी संतलाल जायसवाल सहारनपुर की एक शराब घटना में वांछित चले आ रहे थे। उन्हें यूपी एसटीएफ एसआईटी की टीम ने मध्य प्रदेश के सतना से लगभग 1 माह पूर्व गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद संतलाल जायसवाल को लखनऊ की अदालत में पेश किया गया था। मंगलवार को लखनऊ उच्च न्यायालय में जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद उनकी जमानत को स्वीकार कर लिया। शराब कारोबारी को जमानत मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गयी। इस बाबत पूछे जाने पर श्री जायसवाल ने कहा कि सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। सच्चाई की जीत हमेशा होती है। इस बार भी हुई। मैं अपने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3o3iYIm
0 Comments