नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के पीआरओ प्रवीण मिश्रा ने कहा कि देश के सभी जरूरतमंद हाथो को रोजगार तभी मिल सकता है, जब लोग खुद के हुनर की परख कर स्वरोजगार की तरफ उन्मुख होंगे। उक्त बातें श्री मिश्र ने अपने पैतृक गाँव जंगीपुर में एक मेडिकल स्टोर के उद्घाटन अवसर पर बतौर अतिथि कही। उन्होंने कहा कि भारत कृषि पर आधारित एक विकासशील देश है। यहाँ शत प्रतिशत लोगों को सरकारी रोजगार संभव नहीं है। ऐसी परिस्थिति में तकनीकी खेती और स्व रोजगार करके खुद के साथ साथ देश के विकास को गति दी जा सकती है। सरकार स्वरोजगार के बढ़ावा के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर बहुत कम ब्याज दर पर बैंक ऋण मुहैया करा रही है। जिसका फायदा उठाकर लघु उद्योग, हथकरघा और विभिन्न तरह के व्यवसाय विकसित कर आसानी के साथ रोजगार से जुड़ा जा सकता है। इस मौके पर अवनीश तिवारी, संजय सिंह, संतोष यादव आदि मौजूद रहे। प्रोपराइटर मोहम्मद रऊफ ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CON1s4
0 Comments