नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सेंट थॉमस इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड का प्रथम व द्वितीय सोपान संपन्न हुआ। तीन दिवसीय शिविर में स्काउट व गाइड ने विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण लिया। समापन समारोह के अवसर पर जिला स्काउट अधिकारी राकेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में देश प्रेम और आपसी भाईचारा का संदेश देता है। उन्होंने कहा विपरित परिस्थितियों में भी स्काउट अपनी रक्षा सुरक्षा और जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें टेंट निर्माण, गांठ बाँधना, बिना बर्तन के भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रधानाचार्य एंटोनी सामी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के 624 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। इस मौके पर स्काउट गाइड प्रभारी अनुराग मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, राजनाथ मिश्रा, प्रशांत पांडेय, रवि शेखर चौरसिया, विशाल सिंह, मोनिका मोनिस आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3nQv7z2
0 Comments