नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। सभासदों ने नगर पालिका परिषद से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले बाबू पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। शनिवार को सभासदों ने उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। नगर पालिका परिषद के नोनहट्टा वार्ड नम्बर 9 से सभासद अखिलेश कुमार यादव ने ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि वार्ड से सम्बंधित कुछ लोगों का जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गया था। निर्धारित शुल्क देकर उसकी रसीद लिया। रसीद 60 रूपए की काटी गई लेकिन बाबू ने पांच सौ रु पए की मांग किया। जिसका विरोध करने पर बाबू द्वारा प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया गया। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आ·ाासन सभासदों को दिया। ज्ञापन देने वालों में सभासद राम प्रसाद मोदनवाल, मकसूद हसन, विजय जायसवाल, उमेश अग्रहरि, सिम्पू अग्रहरि, विजय जायसवाल, अनुराग मिश्रा आदि सभासद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CVbBXz
0 Comments