नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य
बदलापुर,जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के परिसर मे जरी जरदोजी हस्तशिल्प में 15 दिवसीय निर्यात बजार हेतु डिजाइन कार्यशाला का उद्घाटन हर्ष प्रताप सिंह उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के निर्देशन में इमपैनल्ड डिजाईनर संतोष कुमार व ट्रेनर जहीर अहमद के द्वारा किया गया। इसमें 20 शिल्पियों को प्रशिक्षित किया गया। संस्था प्रमुख डा अन्जू सिंह ने मिशन शक्ति के तहत अपने सम्मबोधन में कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करनाऔर प्रशिक्षण दे कर मार्केट के मांग के अनुसार डिजाइनर प्रोडक्ट बना कर स्वावलम्बी बनाकर आगे बढ़ाया जाता हैं। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को एक साथ बैठ कर काम करने का मौका मिलेगा जिससे सामाजिक सुरक्षा भी रहेगी। महिला हिंसा पखवाड़ा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओें के साथ कार्य स्थल पर होने वाले यौन शोषण के प्रति जागरूक रहने की आवश्कयकता है। यौन शोषण सदियों से हमारे समाज में पैर पसारे हुए है। किसी के साथ दबाव या जबरदस्ती से यौन गतिविधियां करना या इसमें शामिल होने के बदले इनाम का लालच देना भी यौन शोषण ही कहलाता है वैसे इस पर विभिन्न कानून बनाये गये हैं मगर वह पूरी तरह से समाज में लागू नहीं हो पाये हैं। इस अवसर पर हस्तशिल्पियों के अलावा महिलाएं, किशोंरियां एवं संस्था के सारे स्टाफ उपस्थित रहे। संचालन सुकृति यादव के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन संस्था प्रमुख डा अन्जु सिंह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xAZJZN
Tags
recent