Adsense

राहुल की इस बात पर हंस पड़े थे प्रियंका गांधी समेत वहां मौजूद मीडियाकर्मी । | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
  लखनऊ । भाई-बहन के बीच अटूट स्‍नेह का पर्व भाई दूज शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मौके पर अपने भाई राहुल गांधी के साथ पुरानी तस्‍वीर शेयर कर प्‍यार जताया है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा है- 'मुझे गर्व और खुशी है कि मेरे भाई करुणा, प्रेम और साहस के साथ सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं। आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।' इस फोटो में राहुल प्रियंका के कंधे पर हाथ रखे हुए खड़े हैं और उनके गले में ढेरों मेडल लटक रहे हैं। दोनों भाई-बहन तस्‍वीर में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने स्‍माइली इमोजी के सहारे प्रियंका गांधी को बधाई का जवाब दिया है।
अपने ट्वीट में प्रियंका ने बताया है कि ये तस्वीर उस समय की है जब राहुल गांधी ने निशानेबाजी की प्रतियोगिता में ढेर सारे मेडल जीते थे। प्रियंका गांधी पहले भी भाई दूज के अवसर पर राहुल गांधी के साथ अपनी तस्‍वीरें शेयर करती रही हैं। वर्ष 2019 में प्रियंका ने ट्विटर पर एक कोलाज शेयर किया था। इस कोलाज में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की ऐसी तस्वीरें हैं जो अब तक जिंदगी का सफर बयां कर रही हैं। इन तस्‍वीरों के साथ प्रियंका ने लिखा था, 'लव यू राहुल गांधी'।
 पहले भी कई मौकों पर प्रियंका और राहुल गांधी का एक-दूसरे के प्रति स्‍नेह सार्वजनिक तौर पर नजर आता रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एक वाकये की काफी चर्चा हुई थी। दोनों चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर के हेलिपैड पर अपने-अपने हेलिकॉप्टर से उतरे और गर्मजोशी से मिले थे। प्रियंका ने यहां मीडिया से बातचीत में राहुल को बहुत अच्छा भाई बताया था।
 इस दौरान राहुल गांधी ने भी अपनी बहन की टांग खिंचाई की थी। राहुल गांधी ने कहा था, 'मैं आपको बताता हूं कि अच्छे भाई का मतलब क्या होता है? मैं लंबी-लंबी यात्राएं छोटे से हेलिकॉप्टर में कर रहा हूं, जबकि प्रियंका को छोटे सफर के लिए बड़ा हेलिकॉप्टर मिला है।' राहुल की इस बात पर प्रियंका गांधी समेत वहां मौजूद मीडियाकर्मी हंस पड़े थे।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad
*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bKpFYO

Post a Comment

0 Comments