नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। चौराहे के बगल पिलकिछा रोड स्थित एक आटोमोबाइल की दुकान में शुक्रवार की रात सार्टशर्किट से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। विद्युत आपूर्ति रोकवाये जाने के बाद लोगों ने पानी फेंक किसी तरह से आग बुझाई। दौलतपुर पिलकिछा गाँव निवासी उक्त दुकान के संचालक जय प्रकाश दूबे शुक्रवार की शाम नित्य की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात को अगल बगल के लोग उनकी दुकान से धुएं का गुबार उठता देख इसकी सूचना उन्हें दिए। वे भागते हुए मौके पर पहुँचें तो दुकान का शटर खोले। भीतर धुएँ का गुबार और धधकती आग देख बाहर भाग गये। उपकेंद्र पर फोन कर आपूर्ति बंद करायी गयी। तब लोगों ने बाहर से पानी फेंक आग बुझाई। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZXShvB
0 Comments