Adsense

चांदेपुर में पंचायत भवन की हालत है जर्जर, जिम्मेदार अधिकारी हैं मौन | #NayaSaberaNetwork

कृष्णा सिंह
पतरहीं, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांदेपुर के कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बना पंचायत भवन जर्जर हालत में है। बता दें कि पंचायत भवन इसलिए बनवाया गया है कि मीटिंग, शादी व गांव में रहने की व्यवस्था नहीं है। विभागीय उदासीनता के चलते पंचायत भवन की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर हो गई है। बड़ा सवाल यह है कि अगर पंचायत भवन जर्जर हालत में रहा तो ग्राम सचिवालय कहा चलेगा। जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों का अपना ग्राम सचिवालय और पंचायत भवन होगा। इनमें गांव के लोगों को आसानी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही साथ में बैकिंग की सेवा भी उपलब्ध होगी। सभी नवीन और अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ग्राम सचिवालय का भवन देखते ही बनेगा। इसमें जनसुविधा केन्द्र भी होगा और बैंकिंग की सेवा देने के लिये बीसी सखी भी बैठेंगी। ग्राम पंचायतों की कार्यप्रणाली को व्यवस्थित स्वरूप प्रदान करने के लिये प्रदेश सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। 


सरकार ने जुलाई माह में इसके लिये अगले 3 महीने में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय और ग्राम पंचायत भवनों की स्थापना के निर्देश भी दिये थे। सरकार की इस पहल से गांव के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ग्रामवासियों की समस्याएं पहले से कम समय में निस्तारित हो सकेंगी लेकिन पंचायत भवन दयनीय स्थिति में है। पंचायत भवन का दरवाजा टूटा हुआ है, फर्श टूटा हुआ है, खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ है। फर्श पर मिट्टी जमा हुई है पंचायत भवन के पीछे कूड़े का अंबार लगा हुआ है। मानो सालों से साफ—सफाई नहीं हुई हो। पंचायत भवन जर्जर हालत में है। वर्षों पहले लाखों रुपये के लागत से पंचायत भवन को बनवाया गया था। वर्तमान में जिसे देखने वाला कोई  नहीं है। जिससे यह जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। अगर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे देते तो इसका कायाकल्प जल्द से जल्द हो जाता है और ग्रामवासी इसको उपयोग में ले सकते थे।

*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


 
*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad




*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30xjrJu

Post a Comment

0 Comments