नया सबेरा नेटवर्क
भाजपा सरकार ने विकास को दी तरजीह
मछलीशहर,जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले धर्म जाति और क्षेत्रवाद के आधार पर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही थी। जिसे योगी ने पूरी तरह समाप्त किया। श्री श्रीवास्तव स्थानीय स्कूल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की पहले इटावा के सैफई से नियुक्ति पत्र जारी होते थे और एक ही जाति वर्ग विशेष के लोगों को नौकरियां मिल पा रही थी। यही हाल बिजली का था प्रदेश में कुछ वीआईपी जिले और स्थान चिन्हित होते थे जहां 24 घंटे आपूर्ति दी जाती थी। जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों को शायद ही 8 से 10 घंटे बिजली भी मिल पाती हो। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा की देश के ताज कश्मीर पर 370 के रूप में जो कलंक लगा था पार्टी ने उसे मिटा दिया। मोदी ने सभी गरीबों को छत उपलब्ध कराई और करोड़ों शौचालयों का निर्माण कराया। अभिनंदन समारोह को जिला अध्यक्ष दय रामविलास पाल और पुष्पराज सिंह ,जिला महामंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा सांसद पुत्र प्रमोद सरोज ने भी संबोधित किया। आयोजक देवी प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव, मेही लाल गौतम,मनोज जायसवाल,अनुराग सिन्हा, प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. विभव सिन्हा,नितेश जयसवाल, जीवन लाल अग्रहरी, शिरीष उमर वैश्य, शिशिर उमर वैश्य, शैलेश गिरी, सुरेंद्र विक्रम सिंह, संतोष जायसवाल, रमेश सरोज हरिओम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन कृपा शंकर श्रीवास्तव ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kdXHcr
Tags
recent