नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के दो राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त नवाचारी शिक्षकों ने देश में जिले व विकास खंड का नाम रौशन किया है। 15 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित पूरे देश से शिक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदशर््ान करने वाले 51 नवाचारी शिक्षकों को अपने नवाचार प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया गया है। जिसमे प्रदेश से 8 नवाचारी शिक्षकों में जनपद के दो नवाचारी शिक्षक लईक अहमद, व विजय बहादुर वि·ाकर्मा का चयन किया गया है। अभी हाल में ही 26 अक्टूबर को भी एक शैक्षिक उन्नयन एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में दोनों नवाचारी शिक्षकों को एडी बेसिक पंचम मंडल वाराणसी अवध किशोर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा उत्कृष्ट नवाचारी शिक्षक के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। दोनों ही शिक्षको को जनपद जौनपुर का नाम रौशन करने के लिए बेसिक शिक्षा परिवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गर्इं हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3wsKwcT
0 Comments