Adsense

मुंबई के यथा कथा फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म 'हाटी, वी एक्सिस्ट' | #NayaSaberaNetwork

मुंबई के यथा कथा फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म 'हाटी, वी एक्सिस्ट' | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय पर बनी  डाक्यूमेंट्री फिल्म 'हाटी, वी एक्सिस्ट' की स्क्रीनिंग मुंबई के यथा कथा फिल्म एंड लिटरेचर फेस्टिवल में होगी। देश विदेश से चयनित हुई फिल्मों के बीच यह फिल्म भी अपनी छाप  छोड़ेगी. अब तक पेरिस,दुबई, कोलकाता, तमिलनाडु, केरल और कई शहरों  और देशों में इस फिल्म का प्रदर्शन  हो चुका है और फ्रांस, दुबई, कोलकाता, मुंबई, इंडो  सिंगापुर फिल्म फेस्टिवल और हिमाचल के करुकृत फिल्म फेस्टिवल में यह 'बेस्ट डाक्यूमेंट्री' का खिताब जीत चुकी है। आने वाले समय में फिल्म चाइना के गुआंगज़ोँ शहर में और केरल के थ्रिस्सूर शहर में भी दिखाई जायेगी. साथ ही हिमाचल में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ शिमला में यह फिल्म विश्व विख्यात गेयटी थिएटर में भी 26 नवंबर दोपहर पौने दो बजे दिखाई जा रही है। यथा कथा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी यह फिल्म 27 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे मणिबेन नानावटी वीमेन'स कॉलेज, मुंबई में प्रदर्शित होगी।भारत के विख्यात डाक्यूमेंट्री फिल्मकार कमल स्वरुप ने इस फिल्म की तारीफ की और 'दिल से बनायीं गई, बेहतरीन फिल्म' से सम्बोधित किया. वहीं अवार्ड विनिंग फिल्मकार आनंद गाँधी ने मुंबई इंडी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को सराहा.। सिरमौर का हाटी समुदाय वर्षों  से अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहा है. इस फिल्म के माध्यम से इस समुदाय की संस्कृति की एक झलक को दिखाने का प्रयास किया गया है।विवाह के माध्यम से इस फिल्म में इस समुदाय के  दिन प्रतिदिन के संघर्षों और समस्याओं को दिखाया गया है। करोना काल के कारण  फिल्म की रिलीज़ प्रभावित हुई लेकिन ऑनलाइन ज़ूम एप के माध्यम से  इस फिल्म को हाटी समुदाय के कुछ सदस्यों को फिल्म दिखाई गयी। इस फिल्म के निर्माता निर्देशक आज़मगढ़ के छोटे से गांव पाँति में जन्मे विवेक तिवारी हैं जिन्होंने 2  साल पहले अपनी लघु फिल्म ‘क्लीन पौंटा ग्रीन पौंटा’ के ज़रिये इस मुहीम को देश विदेश तक पहुँचाया था। NDTV द्वारा प्रायोजित बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष इस डाक्यूमेंट्री को देश के समक्ष प्रसारित किया गया जिसको उन्होंने काफी सराहा . विवेक तिवारी ने हाल ही में अपने बैनर ‘द  अल्टीमेट मोशन पिक्चर्स’  के तले नार्थ ईस्ट इंडिया पर दूरदर्शन के लिए 13 एपिसोड की सीरीज़ का निर्माण किया था और निर्देशित भी किया था। द अल्टीमेट मोशन पिक्चर्स’   फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अग्रसर है और कॉर्पोरेट वीडियोस, एड फिल्म्स और डॉक्यूमेंटरी फिल्म्स  बनाती रहती है।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZbUJy8

Post a Comment

0 Comments