नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक,सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था विकास दृष्टि द्वारा 'डॉक्टर शोभा दिक्षित भावना के नाम एक शाम' रविवार दिनांक 19 नवंबर 2021 सायं 6:30 बजे से ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट पर भव्य कवि सम्मेलन के साथ वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शोभा दीक्षित भावना के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई उनका अभिनंदन किया गया।आमंत्रित साहित्यकारों में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र भूषण ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ शोभा वाजपेई एवं डॉक्टर शोभा दिक्षित भावना उपस्थित थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में कवियत्री भावना मौर्या एवं युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच के संस्थापक युवा कवि विकास द्विवेदी उपस्थित थे।मंच का भव्य संचालन वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रदेव दीक्षित ने की तथा उनके साथ सहायक संचालक के रूप में विकास द्विवेदी भी उपस्थित थे। कवि सम्मेलन की आयोजक एवं निवेदक वरिष्ठ साहित्यकार कवियत्री डॉ शोभा त्रिपाठी एवं विकास दृष्टि साहित्यिक मंच की सचिव सरला शर्मा के रूप से उपस्थित थी। अंत में डॉक्टर सरला शर्मा ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का विधिवत सम्मान किया और आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। यह खबर मुंबई के सुप्रसिद्ध कवि पत्रकार विनय शर्मा दीप ने दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DFif5m
0 Comments