नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के छह कालेजों में शुक्रवार को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण परीक्षा सम्पन्न हुई। यह परीक्षा गौरव शिक्षण संस्थान धर्मापुर, ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर, बीडी इंटर कालेज मनिहागोविंदपुर, किसान इंटर कालेज इटैली गजना, सेंट जेवियर स्कूल पिलखिनी और गवर्नमेंट हाईस्कूल उतरगावां में हुई। हर कालेजों में तीस तीस छात्रों ने परीक्षा दी। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल और धर्मापुर की बीईओ प्रिया पांडेय ने कई कालेजों में जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान आब्जर्वर वेद प्रकाश शर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, फील्ड इन्वेस्टिगेटर सुरेश राम, शिवकांत तिवारी रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3kw4M8A
0 Comments