नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम, बीडीओ व राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रहे मौजूद
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा के नेतृत्व में बैठक हुई। जिसमें राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग व पदाधिकारियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में विचार विमशर््ा करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा की मतदाता पुनरीक्षण का कार्य समस्त बूथो पर बीएलओ के माध्यम से चल रहा है जो भी मतदाता 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु को पूरा कर रहा हो वह फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा ले। साथ ही साथ उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा किआप लोग भी इस कार्य में बीएलओ की मदद करें और जो मतदाता सूची में बोगस मतदाता हो उनका नाम कटवाने का भी कार्य करें और खास तौर से उन्होंने जोर देते हुए कहा की मतदाता चुनाव आयोग की मंशानुसार अधिक से अधिक अपना फॉर्म ऑनलाइन करें जिससे उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके। बैठक में प्रमुख रूप तहसील व विकास खंड के अधिकारियों के साथ साथ राजनैतिक पार्टियों के भी पदाधिकारी रहे। इस मौके पर सपा महासचिव मंजूर हसन,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव, चंद्रेश यादव एडवोकेट, भाजपा के ब्राह्मदेव तिवारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C4acO4
0 Comments