नया सबेरा नेटवर्क
प्रदर्शन कर फूंका वसीम रिज़वी का पुतला
जौनपुर। नगर के शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में शुक्रवार को बाद नमाज़े जुमा शिया वक़्फ बोर्ड़ के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के ख़्िालाफ महफुज़ूल हसन खाँ इमामे जुमा एवं प्रिन्सिपल जामिया ईमानिया नासिरया अरबी कालेज की अध्यक्षता में विरोध सभा संपंन हुई। उन्होंने कहा कि वसीम ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के बारे में अपमान जनक पुस्तक की रचना करके भारतीय संविधान के अभिव्यक्ति के स्वतन्त्रता के अधिकार का दुरु पयोग करके भारतीय संविधान का अपमान किया है उसे फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होने मुसलिम समाज का आवाहन किया तमाम मुसलिम संगठन उस पर क़ानूनी शिकंजा कसने के लिए एफ .आई .आर करवाऐं वसीम के भ्रष्टाचार की लम्बी फेहरिस्त है क़ुरान की आयत का इन्कार करके ही वोह दायरे इस्लाम से ख़्ाारिज हो चुका है। प्रबन्ध कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सैय्यद मोहम्मद हसन ने कहा कि विरोध प्रर्दशन हमारा संवैधानिक अधिकार है इसलिए हम इसके माध्यम से वसीम की करतूतों की घोर निन्दा करते हैं। मुतवल्ली शेख़्ा अली मंज़र ड़ेज़ी ने कहा कि हमारी एकता ही वसीम जैसे शैतानों को कानूनी शिकंजे में ला सकती है।इस मौके पर सैय्यद परवेज़ हसन,ड़ा हाशिम खाँ, तहसीन अब्बास सोनी , मोहम्मद नासिर रज़ा, मोहम्मद शादाँ, इश्तेयाक सलमानी ,सैय्यद शाहिद मेंहदी, मोहम्मद सादिक़, शेख मोहम्मद हसन पुत्तु, मजनू आदि मौजूद रहे। संचालन सैय्यद असलम नक़वी ने किया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के गोडि़ला गाँव मे मुस्लिम समाज के लोगों ने झंडा बैनर लेकर शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रदशर््ान व नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि वसीम रिजवी अपने पद का दुरु पयोग करते हुए मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। वे आए दिन अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। मौलाना सैयद आबिद इमाम ने कहा कि कुरान शरीफ के 26 आयतो को हटाने और आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ पूरे मुस्लिम समाज में गुस्सा और नफरत फैल रहा है जिसकी सारी जिम्मेदारी केवल और केवल वसीम रिजवी की है। इस जुलूस में डॉ पप्पू रिजवी, हुसैन हादी, शादाब अली, मोहम्मद सोहराब, अफताब अहमद, सरवर हुसैन, फैमी, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद सुजान, मोहम्मद सलमान, मंजर खान आदि उपस्थित रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा पैगंबर- ए- इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने के विरोध में शुक्रवार को गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला में शिया समुदाय के लोगों ने बाद नमाज जुमा प्रदशर््ान कर उसका पुतला फूंक आक्रोश जताया। लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की भी मांग की। धर्मगुरु मौलाना सैयद अली अब्बास हायरी ने कहा कि बार बार सुर्खियों में आने के लिए वह धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। मौलाना ने देश के प्रधानमंत्री एवं यूपी के मुख्यमंत्री से मांग किया कि वसीम रिजवी के खिलाफ अति शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर कैसर रिजवी, जायर रिजवी, मोहम्मद अब्बास, हैदर रजा, अली रिज़वी, सगीर हसन, तौकीर हसन रिजवी आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30kgdsR
0 Comments