नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीआरसी करंजाकला पर विद्यालय की तैयारी के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बच्चों की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर विशेष महत्व दिया गया है। जिसके अन्तर्गत 2021-2022 में राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालयों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय के एक—एक शिक्षकों को विद्यालय पूर्व तैयारी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल 123 अध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक रागिनी गुप्ता ने बहुत सारे रोचक गतिविधियां कराते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया जिसमें सभी की सक्रिय प्रतिभागिता रही। खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला, एआरपी, एसआरजी तथा डायट मेंटर द्वारा समय—समय पर अनुश्रवण किया गया। साथ ही उन्होंने अपने विचार भी व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xggt8v
0 Comments