नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत सुदनीपुर, परउपुर, देवापार, मुकुंदपुर व सदलपुर में हो रहे मतदाता निर्वाचन सूची कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे लेखपाल सुपरवाइजर जितेंद्र बहादुर रंजन। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुदनीपुर परउपुर , देवा पार, मुकुंदपुर व सदलपुर में लेखपाल सुपरवाइजर जितेंद्र बहादुर रंजन ने बूथ पर जाकर सभी आंगनवाड़ी बीएलओ के द्वारा किए जा रहे मतदाता निर्वाचन सूची के कार्यो का निरीक्षण किया और उनको सलाह दी। आंगनवाड़ी बीएलओ परउपुर सावित्री देवी और सितारा देवी ने बताया की हम घर घर जाकर जो भी 18 वर्ष के ऊपर के मतदाता हैं जिनका निर्वाचन कार्ड नहीं बना है उसको बनवाना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। लेखपाल सुपरवाइजर जितेंद्र बहादुर रंजन ने बताया कि यह कार्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर उपजिलाधिकारीअर्चना ओझा, तहसीलदार, नायब की देखरेख में किया जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZcoVcq
0 Comments