नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज के हाल में रविवार को फर्स्ट यूपी स्टेट सिलंबाम चैंपियनशिप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिले व अन्य प्रांतों के प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें मुख्य रूप से तलवारबाजी, भाला,स्पंच लगभग आधा दर्जन विभिन्न कलाओं के खेलों का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभाशाली बच्चों में अच्छा प्रदशर््ान करने वालों को गोल्ड व सिल्वर मेडल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। आयोजन योगेश निषाद व रंजीत साहू ने किया। मुख्य अतिथि लालजी निषाद ने कहा कि वह पिछले 40 सालों से जिले में रहकर विभिन्न कलाओं में निपुण प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखार रहे हैं। उनके प्रेरणा व सिखाने से सैकड़ों छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर विभिन्न प्रकार के मेडल प्राप्त किए हैं। इस मौके पर राहुल निषाद, रवि शंकर गुप्ता, अजीत कुमार साहू, रियाजुल हक, अश्वनी कुमार,व हारून आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cxl5h5
0 Comments