निर्माणाधीन पुल के 25 फिट गहरे गड्ढे में गिरी कार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
एक पुरु ष सहित 5 महिलाएं घायल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंज रोड पर बीते शनिवार की देर रात्रि निर्माणाधीन पुल पर ठीक ढंग से बैरिकेडिंग न होने के कारण एक कार पुलिया में 25 फिट नीचे गिर गयी। जिससे कार में सवार 5 महिलाएं व एक पुरु ष गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि कार में सवार चार बच्चे बाल-बल बच गए। कार का चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बरईपार निवासी कुसुम पत्नी राहुल 35 वर्ष , आँचल पुत्री रामआसरे गौतम 27 वर्ष , नगीना देवी पत्नी रोहित 38 वर्ष , शोभावती पत्नी रामचन्द्र 37 वर्ष , दिनेश पुत्र रामनाथ गौतम 40 वर्ष एवं मुरादपुर थाना बदलापुर निवासी 32, सरिता पत्नी रामचन्द्र 32 वर्ष एवं चार बच्चों आयुष पुत्र राहुल 5 वर्ष , आर्या पुत्री राहुल 7 वर्ष , सुहानी पुत्री रोहित 3 वर्ष व सूर्या पुत्र रोहित 1 वर्ष के साथ कार से सरायरहचन्दा गांव में बारात में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। सुजानगंज रोड स्थित निर्माणाधीन पुल के पास जैसे ही कार पहंुची कि रोड पर ठीक ढंग से बैरिकेडिंग न लगे होने के कारण निर्माणाधीन पुल के पिलरों के बीच लगभग 25 फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी। जानकारी होते ही सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पांडेय व उपनिरीक्षक गिरीश मिश्रा मौके पर पहंुचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालात नाजुक देखते हुए सभी घायलों को चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा सपा नेता पंकज मिश्र के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी यादव एवं ग्रामीणों ने प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग पर दिन में लगभग दस बजे चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदानन्द राय मौके पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। आक्रोशित भीड़ मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने की माँग पर अड़ी रही। चक्काजाम की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर सुश्री ज्योति सिंह व क्षेत्राधिकारी अतर सिंह मौके पर पहुँचे और उच्चाधिकारियों से निर्माणाधीन पुल का काम शुरू कराने के सम्बन्ध में वार्ता किए और उपस्थित ग्रामीणों को 31 दिसम्बर तक पुल का निर्माण कार्य पूरा होने का आ·ाासन दिया फिर भी ग्रामीण अधिकारियों की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों संग सपा नेता पंकज मिश्रा ने अधिकारियों से मौके पर ठेकेदार को तत्काल बुलवाकर निर्माणाधीन पुल के दोनों तरफ ठोस बैरिकेडिंग बनवाए जाने , निर्माणाधीन पुल पर रात के समय उचित प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने , पुल का निर्माण कार्य होने तक डायवर्जन के रास्ते की मरम्मत कराकर बीच-बीच मंे उसका ठीक ढंग से रख-रखाव करने सम्बन्धी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुश्री ज्योति सिंह को दिया। जिसपर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करने का आ·ाासन दिया तब जाकर लगभग दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हो सका। 

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad



*नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_330.html --- *नवरात्रि के पावन समय घर ले आये समृद्धि गहना कोठी के विशेष ऑफऱ के साथ*✨🎊🎁 *ऑफऱ डिटेल्स :* 🔶 *जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी मुफ्त* 🔶 *प्रत्येक 5000 तक कि खरीद पर पाए लकी ड्रॉ कूपन मुफ्त* 🔶*प्रथम पुरस्कार मारुति सुजुकी अर्टिगा।* 🔶 *द्वितीय पुरस्कार स्विफ्ट कार।* 🔶 *बाइक एवं स्कूटी के साथ अन्य आकर्षक उपहार।* *Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर।* 📞*998499100, 9792991000, 9984361313* *सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर* 📞*9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FAHEhj
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534