नया सबेरा नेटवर्क
अश्वनी दूबे बने खुटहन के एसओ
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को जनपद के कई दरोगाओ का कार्यक्षेत्र बदलते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरु स्त बनाने के लिए यह स्थानान्तरण किया गया है। इस क्रम में निरीक्षक रविभूषण मौर्य मीडिया सेल से थाना प्रभारी सरपतहां बनाये गये। थाना प्रभारी रहे विजेन्द्र सिंह का स्थानान्तरण गैर जनपद हो गया है। अ·ानी दूबे पुलिस लाइन से थाना प्रभारी खुटहन, यहां से सन्तोष कुमार वाउनि लाइन बाजार बनाये गये। धर्मवीर सिंह पुलिस लाइन से पीआरओ एसपी, संजय कुमार सिंह मछलीशहर से चौकी प्रभारी शकरमंडी, आशीष पांडेय जफराबाद से चौकी प्रभारी गौराबादशाहपुर, सीताराम यादव सिकरारा से पुलिस लाइन, राजेश कुमार गौराबादशाहपुर से मछलीशहर, सुबेदार यादव पुलिस लाइन से सुजानगंज ,सरोज सिंह पुलिस लाइन से सिकरारा भेजे गये है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cByynT
0 Comments