नया सबेरा नेटवर्क
आठ माह पूर्व कूरियर के कैशियर के साथ हुई थी घटना
शाहगंज,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर सुरिस गांव स्थित एक कूरियर कंपनी के कैशियर के साथ बीते 11 फरवरी को बैंक में रु पया जमा करने के दौरान आजमगढ़ बाईपास पर दो अज्ञात असलहाबंद बाइक सवार बदमाशों ने रूपए से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। कूरियर कंपनी के कर्मचारी जिले के मियांपुर निवासी नसीम अहमद पुत्र हबीब आजमगढ़ मार्ग स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में जमा करने के लिए बैग में पौने छह लाख रु पए लेकर जा रहे थे। पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो की संख्या में बदमाशों ने असलहा दिखाकर रु पयों से भरा बैग लूटकर दादर ओवर ब्रिाज से फरार हो गए थे। पीडि़त की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। आठ माह बाद मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को घटना में शामिल क्षेत्र के अरंद गांव निवासी सूरज यादव पुत्र राम असारे यादव व सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौड़ी गांव निवासी दीपक दूबे पुत्र गोरखनाथ दूबे को आजमगढ़ मार्ग स्थित मलमला पुल के समीप से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आरोपियों से हीरो डीलक्स बाइक बिना नंबर की, एक तमंचा व दो 315 बोर की कारतूस, एक लाख रु पये मूल्य की सोने की अंगूठी व चैन बरामद हुई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3bKqBMH
Tags
recent