नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपित को बलरामपुर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को अगवा कर एक वर्ष पूर्व रवि गोड़ पुत्र कालिका निवासी जानुपाड़ा,साधुचाल, शंकर मंदिर मार्ग मुंबई, स्थायी पता ग्राम दुर्गुसी थाना मरदह गाजीपुर ने जबरन दुष्कर्म किया था। इस मामले में किशोरी के पिता ने उसके ऊपर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से वह फरार चल रहा था पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। गुरु वार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे बलरामपुर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने किशोरी को मुंबई से बरामद कर लिया था।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EOyb5B
0 Comments