नया सबेरा नेटवर्क
प्रधानमंत्री के आह्वान पर जगह-जगह हुआ रूद्राभिषेक
शाहगंज/महराजगंज,जौनपुर। प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ धाम में भगवान शिव के जलाभिषेक एवं आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण के समय पूरे देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। वहीं आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति के अनावरण और प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण भी लोगों ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर, दूरदशर््ान आदि माध्यम से सुना। इसी क्रम में शाहगंज नगर पालिका द्वारा मेन रोड स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर में प्रधानमंत्री के भाषण तथा मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गयी थी।इससे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल एंव नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा पूजा अर्चना करके भगवान से प्रार्थना की वह समस्त देशवासियों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें तथा इस कोरोना जैसी वै·िाक महामारी से समस्त मानव जाति की रक्षा करें। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आदि शंकराचार्य के जीवन के विषय में बताया और लोगों से आह्वान किया कि आज हमें ऋषियो मुनियों तथा योगियों के जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। वे हमारे पथ प्रदशर््ाक थे जिन्हें हम भूलते जा रहें हैं। इस अवसर पर अनिल मोदनवाल, सुनील कुमार अग्रहरि समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। उधर महाराजगंज के ग्राम पंचायत कंधीकला के ग्राम सभा करछुली में स्थित बाबा भोलेनाथ का मंदिर है जो करशूल नाथ धाम से प्रसिद्ध है। जहां पर विधायक रमेश मिश्रा द्वारा रु द्राभिषेक किया गया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया था। सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया और विधायक ने स्वयं सभी को भोजन व पत्तल बांटे।इस मौके पर शशिकेस सिंह, राहुल मिश्रा,आजाद सिंह, बलबीर गौड,मैन बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3keObGh
0 Comments