नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकास खण्ड केराकत एवं डोभी ब्लाक परिसर में रबी गोष्ठी हुई। विशेषज्ञों द्वारा रबी फसलों के बेहतर उत्पादन एवं कृषि विभाग की योजनाओं से किसानों को प्रशिक्षित किया गया गया। उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि खेतों में फसल अवशेष जलाने से खेत की मिट्टी के साथ वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ते हैं। यथा मृदा के तापमान में वृद्धि, मृदा की सतह का सख्त होना, मुख्य पोषक तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश की उपलब्धता में कमी एवं अत्यधिक मात्रा में वायु प्रदूषण आदि जैसे नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं, इसलिए किसानों को फसल अवशेष खेतों में कदापि नहीं जलाने चाहिए, बल्कि इनका उपयोग मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए करना चाहिए। राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने पराली जलाना दण्डनीय अपराध धोषित कर दिया है। पराली जलाने वाले किसान सरकारी योजनाओं में मिलने वाली सब्सिडी से बंचित कर दिए जाएंगे। कृषि वैज्ञानिक डा. दिनेश कुमार ने सुपर सीडर से लाईन में गेहूँ की बुआई, उर्वरक प्रबंधन, जल प्रबंधन, खर-पतवार नियंत्रण की जानकारी दी। अध्यक्षता बीडीओ डा. छोटे लाल तिवारी तथा संचालन एडीओ एजी दयानन्द सिंह ने किया। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, सन्ध्या सिंह, प्रवीण चौवे, नीलम, रेखा, रुचि, नन्दनी आदि प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। अन्त में एडीओ फसल सुरक्षा अशोक यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।
21 बोरी नकली टाटा नमक बरामद
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कजगांव बाजार में गुरुवार की दोपहर को टाटा नमक कम्पनी के अधिकारी व पुलिस टीम की छापेमारी में 21 बोरी से ज्यादा नकली टाटा नमक बरामद हुआ। उक्त बाजार के रेयांश किराना स्टोर तथा दिनेश किराना स्टोर में नकली टाटा नमक बेचे जाने की सूचना टाटा नमक कम्पनी के एरिया प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह को हुई। सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपने सूत्रों से उक्त दुकानों के टाटा नमक की खरीददारी करवाकर चेक किया। नमक नकली था। उन्होंने तत्काल जफराबाद थाने पहुंचकर थानाप्रभारी योगेंद्र सिंह से लिखित शिकायत किया। उनकी शिकायत पर पुलिस उक्त दोनों दुकान पर पहुंचकर दिनेश किराना स्टोर से साढ़े 10 कुंतल तथा रेयांश किराना की दुकान से 20 किलो नमक बरामद किया।
अज्ञात नवजात शिशु का शव बरामद
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बमबावन में नाला के पानी में नवजात शिशु की लाश बरामद हुई जिसकी उम्र लगभग 6 की है। ग्रामीणों की सूचना पर थानागद्दी चौकी प्रभारी संतोष यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए। वहीं उक्त घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xjOCEw
0 Comments