नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को जनपद में अपरान्ह 1 बजे हेलीपैड स्थल टीडी कालेज के मैदान में पहुंचेंगे। अपराह्न 1.10 से 2.45 बजे बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करेंगे। इसके बाद अपराह्न 2.55 बजे हेलीपैड टीडी कालेज के मैदान से श्री लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने लिया जायजा
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने 27 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उमानाथ सिंह स्टेडियम टीडी कालेज में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे से बैरिकेडिंग की जायं। अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा. संजय कुमार को निर्देशित किया कि ट्रैफिक एवं पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी प्रकार की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जौनपुर के भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से भाजपा-काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में मा. राजनाथ सिंह जी रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं मा. योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। दिनांक : 27 नवम्बर 2021, स्थान : टी.डी. कालेज, जौनपुर। | #NayaSaberaNetwork
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CSV5HJ
Tags
recent