Adsense

शिक्षक ने सभी जातियों के बुजुर्गों को सम्मानित कर लिया आशीर्वाद | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। शिक्षक कोई एक बिरादरी का नहीं बल्कि वह पूरे समाज का होता है। वह अपने छात्र को जाति, धर्म और मजहब के आइने से शिक्षा नहीं देता। वह सभी बच्चों को समभाव से आगे ले जाने का सतत प्रयास करता है। जिसे शिक्षक व मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय ने कार्यरूप में परिणित कर सेवा संपूर्ति अवसर पर साबित कर दिखाया। उन्होंने पैतृक गाँव महमदपुर गुलरा में शुक्रवार को गांव के हर बिरादरी से पांच वयोबृद्धो का समारोह आयोजित कर सत्कार के बाद उनका चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। सत्कार मूर्तियो में दलित और पिछड़ी जाति के बृद्ध भी सामिल रहे। यह समारोह समाज में पूर्वाग्रह से ग्रसित लोगो के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा। 
समारोह के बतौर मुख्य अतिथि तिब्बतीय विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डाक्टर बाबूराम त्रिपाठी ने कहा कि आज हमारे देश में जाति, धर्म और मजहब के नाम पर आपस में लोगों की दूरिया बढ़ती जा रही है। इसे भड़काने में  राजनैतिक दलो का भी पूरा योगदान रहा है। ऐसी परिस्थिति में देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में शिक्षको के विशेष योगदान की आवश्यकता है। जिसकी शुरुआत श्री पांडेय ने एक नयाब समारोह से कर दी है। आगे हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षिक कृष्णदेव दूबे ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक वही होता है, जो पूरे समाज को एक साथ लेकर चले। समारोह को डाक्टर बिजय शंकर तिवारी, संजम दूबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव प्रताप उर्फ नाटे सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राम कीरत दूबे, वरिष्ठ पत्रकार सुबाष चंद्र पांडेय, समाजसेवी संजय दूबे ने भी संबोधित किया। आयोजक श्री पांडेय ने गांव के वयोवृद्ध राम गोपाल पाण्डेय, बरसाती यादव, बचई निषाद, हीरा गौतम और बहादुर रजक को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर अवकाश प्राप्ति के बाद एक नये जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि बांबे जैसे महानगर में दो दशकों तक शिक्षक और पत्रकारिता जगत में काम करता रहा। मुंबई में दर्जनो स्थानो पर भव्य समारोह आयोजित कर मुझे सम्मानित भी किया गया। सेवाकाल के दौरान भी मेरा जुड़ाव हमेशा अपने गांव क्षेत्र से बना रहा। मेरे मन में हमेशा बुजुर्गो के प्रति निष्ठा और सम्मान रहा है। सेवा संपूर्ति के बाद बाकी जीवन इन्ही की सेवा में समर्पित करने का आज संकल्प लेता हूँ। इस मौके पर श्रीपाल पांडेय, राम अनंद पाण्डेय, सरपंच कैलाश नाथ पांडेय, मुकुंदधर त्रिपाठी, दयाराम  उपाध्याय, इंद्रमणि दूबे, डॉ ओमप्रकाश दुबे,गंगा तिवारी,अमरनाथ गौतम, लालमनि नाविक, राजेंद्र शर्मा, मुरली यादव, अवधेश तिवारी, पुरुषोत्तम पाण्डेय, बुड़ई नाविक, पिंटू, मिंटू, राजन, सूरज आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व एसओ सत्यनारायण तिवारी व संचालन पत्रकार प्रमोद पांडेय ने किया।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Yol2kd

Post a Comment

0 Comments