नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। मत्स्य पालन हेतु तालाब पट्टे के विरोध में नत्थूपुर ग्रामवासियों ने तहसील परिसर में गुरु वार को प्रदर्शन किया। आवंटन स्थगित करने की मांग करते हुये ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ज्योती सिंहर् को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर तालाब खाते की गाटा संख्या 213 का ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मत्स्य पालन हेतु आवंटन करने के लिये गजट हो चुका है। आवंटन प्रक्रिया निरस्त करना जनिहत में है क्योंकि इसी तालाब से अगल बगल के किसान बीसों एकड़ सिचाई करते हैं और गर्मी में पशु आदि पानी पीते हैं। पट्टा होने पर आवंटी द्वारा सार्वजनिक उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। इस अवसर सतीश कुमार, बलराम, लाल चंद्र ,प्रदीप पटेल, सालिग राम, मनोज, राहुल, संदीप, प्रभाकर, परवेज अली, मातादीन सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3n2u5AO
0 Comments