नया सबेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कवेली गांव के राजमार्ग पर स्थित सीएनजी प्रेट्रोल पंप पर सिलेंडर लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। बताते है कि टैंकर से सीएनजी पंप मे भरी जा रही थी इसी दौरान तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी जिससे आस -पास के लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियो किसी अनहोनी की आशंका में सहमे रहे। मौके पर दमकल की गाड़ी बुलाई गई। वही सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामायण यादव ने पूरी टंकी परिसर को खाली करवाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन रोकते हुई रूट डाइवर्ड कर सिंगरामऊ बाजार से ही चार पहिया वाहनों को बटाऊबीर मार्ग और मिश्रौली नव निर्माणाधीन फोरलेन से भेजना शुरू कर दिया। एक घंटे बाद टेक्नीशियन ने पहुंचकर जब सिलेंडर को ठीक किया तो स्थिति सामान्य हुई। तब जाकर लोगों का आवागमन शुरू कराया गया। वहीं घटना के कारण आस-पास के लोग डरे सहमे रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2YBuPn0
0 Comments