नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र मे महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता प्रजापति एवं डा सुरेश चन्द्र प्रजापति जिला संरक्षण द्वारा सुजानगंज स्थित गौरीशंकर मंन्दिर परिसर मे संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि सचिव और डायरेक्टर स्तर कि वार्ता का दौर शुरु हो गया है। आंगनवाड़ी एवं सुपरवाइजर पद प्रमोशन की लिस्ट जारी हो गयी है। साथ मे आंगनवाड़ी भर्ती प्रर्किया फिर से शुरु हो गयी है। जल्द ही सरकार मानदेय बृद्धि कि घोषणा कर सकती है। सरकार अगर हमारी मांगो कि पूर्ती नही करती है तो शीघ्र ही लखनऊ मुख्यालय पर संघ कि अनिश्चित कालीन धरना प्रदशर््ान करने का निर्णय लिया जायेगा। बैठक मे मुख्य रु प से आशा, सिंह, किरन पटेल, नूरजहां, बबिता, मंशा, क्षमा ,संगीता, प़मिला रेनू सिंह सहित तमाम अंागनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30IVBuc
0 Comments