नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करके घर आये पति सहित उसके घर वालों ने पहली पत्नी सहित उसके मायके वालों को जमकर मारपीट दिया। किसी तरह बीच-बचाव करने पर मायके वालों की जान बची जिस पर की गयी शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के शेखवाड़ा मोहल्ले का है जहां की निवासी यासमीन बानो के अनुसार उसकी शादी 5 वर्ष पहले यासिर आराफात के साथ हुई है। शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल के अन्य लोगों द्वारा उसे आये दिन मारा-पीटा जाता है। हद तो तब हो गयी जब बीते 6 नवम्बर को उसके पति दूसरी शादी करके घर आ गये। पूछने पर पति समेत ससुराल के सभी लोग इस निर्णय को सही ठहराने लगे जिस पर मैंने अपने मायके से मां, बहन नसरीन व बहनोई इसरार को बुला लिया। उनके आने पर पति सहित उनकी बहन रूबी, सोफी, मां शाजहां, उनके भाई आरिज ने मिलकर मेरे मायके वालों पर जानलेवा हमला कर दिया। मोहल्लेवासियों के बीच-बचाव करने पर किसी तरह सबकी जान बच पायी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। इस पर जफराबाद पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323, 504, 506, 336, 494, 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3BWyxVQ
0 Comments