नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। सांसद खेल स्पर्धा के तहत न्याय पंचायत स्तर पर बुधवार को स्थानीय ब्लाक के चौकीपुर गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नोडल अधिकारी सेक्रेटरी रजनीश पांडेय की देखरेख में किया गया। जिसमें विभिन्न भार वर्ग में कुश्ती करायी गयी। इस मौके पर कबड्डी का भी आयोजन हुआ। कुश्ती में खलसहां के धर्मेन्द्र यादव, रामपुर के शशिकांत, चौकीपुर के अंकित मौर्य और खलसहां के रौनक यादव विजयी रहे। कबड्डी में खलसहां की टीम ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका सुभाष पहलवान, दलसिंगार और विजय यादव ने निभाई। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान मनोज मौर्य ने सभी का स्वागत करते हुए आभार जताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DujK6C
0 Comments