नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को धान क्रय केंद्र थलुई का निरीक्षण किया। इस दौरान बोरो, कांटे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मार्केटिंग इंस्पेक्टर पंचदेव को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर किसानों क े बैठने एवं पेयजल के लिए उचित व्यवस्था की जाए। केंद्रो पर दो कांटो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धान क्रय से संबंधित बोर्ड को ऐसे स्थान पर प्रदर्शित किया जायें जहां से बोर्ड सुगमता/आसानी से दिखाई दे सके। इस दौरान अपना धान बेचने आए किसान बिहारीलाल से डीएम ने पूछा कि धान की उपज कैसी हुई है और धान क्रय केंद्र पर धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है, जिस पर बिहारी लाल ने बताया कि धान की उपज अच्छी हुई है और क्रय केंद्र पर धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया की किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3noPZ1n
0 Comments