नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मडि़याहूं मोकलपुर मार्ग पर कुतुबपुर गांव के पास बुधवार की भोर में पिकअप में ठूंसकर आधा दर्जन से अधिक मवेशी लाद कर तेज रफ्तार में जा रही पिकअप पलट जाने से मौके पर ही दो मवेशी की मौत हो गई। शेष पशु मौके पर ही असहाय पड़े रहे। मवेशियों के मरने की खबर मिलते ही भोर में ही ग्रामीणों ने पशु तस्करों की घेराबंदी की मगर तस्कर व चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल अशेषनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप को कोतवाली ले आए। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक विजय सिंह ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम करने के बाद सभी को गड्ढा खोदकर दफन करवा दिया। घायल पशुओं को उपचार के बाद गौशाला भेजा गया। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पिकअप को सीज कर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Hwoqer
0 Comments