नया सबेरा नेटवर्क
उमानाथ सिंह कालेज में दीपावली से पूर्व दीपक बनाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जौनपुर। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल शंकरगंज, महरूपुर में सोमवार को दीपावली पर्व से पूर्व दीपक बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने तरह तरह के दीया बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कालेज प्रशासन ने यह प्रतियोगिता इस उद्देश्य से आयोजित किया कि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग चीज बनाने और सीखने की प्रेरणा मिले जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। अच्छे दीया बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनके उत्साह को बढ़ाया गया। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों को अच्छी तालीम देने के साथ साथ खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिससे बच्चों का अध्ययन के प्रति आकर्षण बना रहे क्योंकि लगातार सिर्फ किताबों में ही सिमटने के कारण उनके ज्ञान के भंडार में इजाफा नहीं हो पाता है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद एवं पर्वों पर इस तरह के सामग्री बनाने का आयोजन विद्यालयों मे होना चाहिए। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. ब्राोनो, उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव सहित कालेज के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZMzbIA
0 Comments