नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्य सांस्कृतिक सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वधान में रविवार दिनांक 31 अक्टूबर 2021 को गूगल मीट के माध्यम से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदेव विजय ने की तथा मंच संचालन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सह-संस्थापक अनिल कुमार राही ने बड़ी ही सुगमता, सहजता पूर्वक किया। कवि सम्मेलन में उपस्थित साहित्यकारों में अनिल कुमार राही, रामस्वरूप प्रीतम श्रावस्तवी, दिवाकर चंद्र त्रिपाठी,श्याम बिहारी "मधुर", प्रियंका भोर,महेश गुप्ता जौनपुरी, सत्यदेव विजय,अलका केशरी "आरिया",दुर्गा गुप्ता "शून्य ",विनय शर्मा दीप, डॉ रुचि श्रीवास्तव, सुमन सिंह,पारमिता षड़गीं,डॉ बृजेश महादेव रामस्वरूप प्रीतम,अवधेश विश्वकर्मा नमन,संजय द्विवेदी एवं अवध बिहारी उपस्थित थे। सभी ने अपनी सुंदर रचना से दीपावली विशेष पर संत गजल गीत के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ प्रीतम श्रावस्तवी जी ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कवि सम्मेलन का समापन किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3GJLE0u
0 Comments