नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न महाविद्यालयों में हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता जागरूकता पर निकाली गई रैली
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ का आयोजन किया गया। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर में प्राचार्य डॉ. बीरेंद्र कुमार निर्मल के संरक्षकत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं शपथ में समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी है। उन्होंने स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रेरित करने हेतु छात्रों का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मिश्र, डॉ उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। वही फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कॉलेज सबरहद,शाहगंज में प्राचार्य तबरेज आलम ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया और मतदाता शपथ दिलाई। एसवीडी गुरु कुल महाविद्यालय ऊंचगांव, दुमदमा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिषेक कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली जिसको प्रबंधक डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने गांव में जाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। गुलाबी देवी पीजी कॉलेज सिद्दीकपुर में प्राचार्य डॉ रमाशंकर यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा पास के गांव सिद्धीकपुर में जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अनिवार्यरूप से मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए जागरूक किया गया। डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता शपथ ली साथ ही साथ लोगों को अधिक से अधिक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पीजी कॉलेज मडियाहूँ में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व्याख्यानमाला एवं रैली निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ एसके पाठक ने कहा कि हम लोगों का नैतिक उत्तरदायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इस अवसर पर डॉ अजय वर्मा, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन कुमार उपाध्याय, दुर्गे·ारी पांडेय, डॉ सुनील कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ वेद प्रकाश चौबे ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CZ6Yf3
0 Comments