नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहं,जौनपुर। कस्बे के कजियाना मोहल्ले में स्थित सहकारी भूमि विकास बैंक पर सोमवार को ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संचालक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक डॉ अंजना श्रीवास्तव द्वारा रामबोध पुत्र बिंद्रा निवासी ग्राम चकइंगलिश को ट्रैक्टर ऋण दिया गया। इस अवसर पर संचालक ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए भूमि विकास बैंक निरन्तर प्रयत्नशील एवं अग्रसर है, आगे भी इसी गति से किसानों को विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण किया जाता रहेगा। जिससे क्षेत्र के किसानों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास किया जा सके। उन्होंने कहा वर्तमान सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है। शाखा के कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को सभी सुबिधा प्रदान की जाय जो बैंक द्वारा दी जा सकती है। किसी भी तरह की हीला हवाली बर्दाश्त नही की जाएगी। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, शाखा प्रबंधक विनय प्रताप सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक भैया राम पटेल, मंडल अध्यक्ष रवि शंकर दुबे,रिंकू सिंह ,स्कन्द पटेल ,अनुज जायसवाल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rkrJ2Q
0 Comments