नया सबेरा नेटवर्क
मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार
मछलीशहर,जौनपुर। दीपावली की रात में आशनाई के चक्कर में एक युवक की प्रेमिका के परिजनों ने पिटाई कर दी जिससे उसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के भाई राकेश कुमार मौर्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार ग्राम मुस्तफाबाद के सन्तोष मौर्या पुत्र स्व. शेरबहादुर मौर्या 26 वर्ष हरिजन बस्ती मे गया हुआ था,जिसे आशनाई के शक में हरिजन बस्ती के गुलशन पुत्र प्रेमचन्द्र हरिजन, प्रदीप हरिजन पुत्र महेन्द्र हरिजन व उनके परिवार वालो द्वारा लाठी डंडो से बुरी तरह से मारा पीटा। सन्तोष मौर्या के बड़े भाई राकेश मौर्या व गांव वालो द्वारा दो बजे रात में वाहन से घायल को थाने पर लेजाकर सूचना देने के बाद तत्काल उपचार हेतू सीएचसी भेजा गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर रात्रि 3 बजे के करीब उनकी मृत्यु हो गयी। कोतवाल डीपी पांडेय का कहना है कि मृतक का शव सदर अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के भाई राकेश कुमार मौर्य की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त आरोपियो कि तलाश कि गयी तो सभी घर से फरार हो गए है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CTEWCu
0 Comments