- परिजनों ने की पिटाई, पुलिस व प्रधान के हस्तक्षेप से हुआ विवाह
- रिश्ते में चाचा—भतीजी निकले प्रेमी-प्रेमिका
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के एक गाँव मे प्रेमिका की गोदभराई की सूचना पर चंडीगढ़ से पहुंचे प्रेमी ने युवती को लेकर घर से फरार हो गया। खोजबीन में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी। अंत मे पुलिस व प्रधान की दखल के बाद दोनों का विवाह तय हो गया। अनुसूचित जाति के एक युवक को अपनी चचेरी भतीजी से प्यार हो गया था। दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी होने पर भारी विरोध के बाद युवक को चंडीगढ़ कमाने के लिए भेज दिया और युवती का विवाह सिकरारा थाना क्षेत्र के एक गाँव मे तय कर दिया। शनिवार को युवती की गोदभराई हुई। गोदभराई की सूचना चंडीगढ़ में जब प्रेमी को लगी तो वह तुरंत ट्रेन में सवार होकर घर पहुंच गया। घर से गोदभराई के बाद देर रात प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। युवती की भागने की सूचना परिजनों को लगते ही दोनों की खोजबीन में लग गए। रविवार सुबह दोनों को बगल गाँव से एक घर मे बरामद होने पर दोनों के परिजन लाठी डंडा लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रधान ने दोनों पक्षो को समझाकर सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली पहुंची। प्रधान व पुलिस के समझाने पर दोनों के परिजन विवाह के लिए राजी हो गए।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xdKkhG
0 Comments