नया सबेरा नेटवर्क
रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा
टीडीपीजी कालेज में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन 27 को
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज में काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन के साथ ही पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव का शंखनाद होगा। इस शंखनाद की शुरूआत कोई और नहीं प्रभारी बनाये गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से करेगंे। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि बूथ प्रबंधन जितना अच्छा होगा उतना ही पार्टी का विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन होगा। बूथ सम्मेलन के दौरान रक्षा मंत्री एवं योगी आदित्यनाथ बूथ अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट हासिल करने के टिप्स भी देगें। इसका संदेश पूरे प्रदेश में जायेगा और कार्यकर्ता उस टिप्स के तहत विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जायेगें। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए बूथाों को मजबूत करने के लिए भाजपा ने सांगठनिक दृष्टि से प्रदेश के छह क्षेत्रों में बूथ सम्मेलन का आयोजन किया है। पार्टी के शिखर से अंतिम छोर तक सीधा संवाद स्थापित करने की दृष्टि से प्रदेश के अलग-अगल क्षेत्रों में आयोजित इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के बूथ अध्यक्ष इस कार्यक्रम में भाग लेगें। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डा.महेंद्रनाथ पांडेय, प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद व प्रदेश की सह प्रभारी चुनाव सरोज पांडेय तथा भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल आदि मुख्य रूप से भाग लेगें। इसके अलावा काशी क्षेत्र में आने वाले सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी,केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री भाग लेगें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32BpSfH
0 Comments