नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। ज़फ़राबाद थानांतर्गम मोहल्ला नासही स्थित हुसैनिया इमामबारगाह में रविवार को प्रात: 10 बजे से चालीसवें की मजलिस का आयोजन किया गया है। यह मजलिस शायर जेना आब्दी क ी माता मरहूमा अब्बास जाफरी पत्नी सैयद मोहम्मद रज़ा उर्फ मद्दन के ईसाले सवाब के लिए आयोजित की गई है। मजलिस को मौलाना सैयद हसन मेंहदी ज़ैदी मीरपुरी खेताब करेगें। सोज़खानी सैयद ज़ुलकरनैन हैदर जाफरी अजमेर व पेशख़्ाानी डा. नायाब बलयावी, डा. इफहाम उतरौलवी एवं नौहाख़ानी वक़ार सुल्तानपुरी करेगें। इस बात की जानकारी जेना आब्दी ने दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3IEVCkI
Tags
recent