नया सबेरा नेटवर्क
हिन्दुस्तान मानवाधिकार संगठन द्वारा गोष्ठी आयोजित
मानव श्रृंखला बनाकर किया गया लोगों को जागरूक
जौनपुर। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार के अवसर पर नगर के कैंप कार्यालय पर हिंदुस्तान मानवाधिकार संगठन उ.प्र. इकाई के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सचिव वक़ार हुसैन ने कहा कि प्रदेश भर में बढ़ता अपराध, भ्रष्टाचार, लूट, हत्याएं व दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं ऐसे कई मामलों में लोगों को झूठे मुकदमें में फंसा कर और फर्जी इंकाउटर के जरिए पुलिस प्रशासन मानवाधिकार का खुले आम उल्लंघन करता दिखाई पड़ रहा है। समाजसेवी दिलीप तिवारी ने सरकारी खाद्यान की दुकानों से हो रही अनाज की कालाबाजारी व चोरी पर चिंता जताते हुए प्रशासन से इसपर अंकुश लगाने की मांग किया। उपाध्यक्ष ज्ञान कुमार ने भी इस पर चिंता जताई। इस मौके पर जिला सचिव नौशाद अली मिंटू, मीडिया कोआर्डिनेटर विनोद कुमार विश्वकर्मा, हसनैन कमर दीपू, आरिफ हुसैनी, नीरज अरोरा, सूबेदार यादव, ऋषी कुमार, मो.जमाल, मो.शाहिद राईन सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में तिलकधारी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने मानव श्रृंखला बनाई। श्रृंखला बनाते हुए स्वयंसेविकाएं मानवाधिकार आयोग का प्रयास खुशहाली हो हर नागरिक के पास का नारा लगा रही थीं। श्रृंखला के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने मानवाधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया। तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि मानवाधिकार का दायरा बहुत व्यापक है। अपने अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा आपसी मतभेद से दूर रहना चाहिए। प्राचार्य का स्वागत डॉ. शालिनी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पूनम सिंह ने संचालन डॉ. राजश्री सिंह ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3pK08Wg
0 Comments