नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने नेता सुभाष चंद्र बोस चौराहे से अस्पताल तक लगभग डेढ़ किमी दूरी तक बाजार में झाड़़ू लगाकर साफ सफाई किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने कार्यकर्ताओं संग सफाई करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों खर्च किए जा रहे है। जागरूकता के आभाव में मिशन की गति पूरी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। इसके लिए हम सभी खुद को जिम्मेदार मानते हुए सिर्फ अपने रिहायशी क्षेत्र में स्वच्छता कार्यक्रम को अपना लंे तो पूरा भारत स्वच्छ हो जायेगा। इससे जहाँ प्रकृति का सौन्दर्य बढ़ेगा, वहीं हमें साठ फीसदी से अधिक रोगो से निजात मिल जायेगी। इस मौके पर रवीकांत विश्वकर्मा, बेचन पांडेय, हरषू प्रसाद पाठक, अन्नू दूबे, पवन निषाद, अमरेश, राजू सिंह आदि मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3IEJTSV
Tags
recent