नया सबेरा नेटवर्क
विधायक लीना तिवारी बोली एक माह में गड्ढा मुक्त होगी सड़क
मड़ियाहूँ,जौनपुर। जौनपुर से लेकर भदोही तक एनएच-135 का निर्माण 395 करोड़ की लागत से होगा। पचवल सीमा से लेकर जमालापुर तक मुख्य मार्ग के नाम पर बड़े बड़े गढ्ढे व सड़क की दयनीय दशा से लोगो की समस्याओ को देखते हुए शुक्रवार को जमालापुर तिराहे पर विधायक लीना तिवारी ने ऐक्सीएन एके सिहं को बुलाकर एक सप्ताह मे सड़क को गढ्ढा मुक्त व एक माह मे पचवल से लेकर जमालापुर तक पैचिंग कराने के लिए कड़े निर्देश दिये। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक माह के भीतर इस सड़क की खस्ताहालत को नहीं सुधारा गया तो ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना दिया जायेगा। विधायक ने कहा कि उक्त सड़क में इतने गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं कि यहां पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी परेशानी भरा हो गया है। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश सिंह ,संतोष दुबे ,सन्जू पटेल ,राजू तिवारी ,पिन्टू तिवारी ,भुल्लन सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lSY2T1
Tags
recent