नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। मोबारकपुर गांव की बाजार में संचालित एक मेडिकल स्टोर के संचालक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि इसी गांव के कुछ दबंगो ने शनिवार की सुबह जबरन मेडिकल स्टोर में घुसकर उसे मारे पीटे और गल्ले में रखा पौने दो लाख नकद व आठ लाख से अधिक कीमत की दवा उठा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसी थाना क्षेत्र के अंगुली गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप यादव का उक्त बाजार में वर्षो से मैडिकल स्टोर संचालित है। आरोप है कि सुबह वे दुकान खोल भीतर बैठे थे तभी मोबारकपुर गांव तीन व्यक्ति पहुंच गये। वे कहासुनी करते हुए भीतर घुस गए। मना करने पर उसे मारपीट कर घायल कर मोबाइल भी तोड़ दिए। आरोप है कि दबंगो ने गल्ले में रखा 1.75 लाख नकदी व आठ लाख से अधिक कीमत की दवाएं उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक अ·िानी दूबे ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lvKSLm
0 Comments