नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी समेत पाँच अन्य लोगों के विरु द्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (द्वितीय) ने मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में वादी आशुतोष त्रिपाठी निवासी नीभापुर के प्रार्थना पत्र पर वाद दर्ज कर थाने से रिपोर्ट तलब किया है। आशुतोष ने अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज के माध्यम से प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके पिता ब्राह्मदेव त्रिपाठी ने तीन जुलाई 1979 को एक घर का पूरा मूल्य देकर बैनामा कराया था। 22 जनवरी 2021 को जब वादी अपने भाई के साथ मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय गया तो वहाँ यह देखकर हैरान हो गया कि आवास पर उसके पिता के अलावा पट्टीदारों का नाम भी रजिस्टर में दर्ज है। आरोपितों ने अधिशासी अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी व कूटरचना कर अपना नाम भी मकान पर दर्ज करा लिया था। थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे परेशान होकर वादी न्यायालय की शरण मे पहुँचा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3dk1EsA
0 Comments