नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शनिवार की देर रात कमरे में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई। खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। उधर मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। यह वारदात बक्शा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में हुई है। जानकारी के अनुसार बबुरा गांव निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद यादव घर से दूर पाही पर बने अपने आवास पर रहते थे। गत दिवस अपनी पत्नी आशा व 17 वर्षीय पुत्री खुशी को ससुराल तड़सरा पहुंचा कर घर पर अकेले ही मौजूद थे। एकमात्र पुत्र प्रिंस यादव प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करता है। ग्रामीणों का कहना है कि घर में बंधे मवेशी रविवार की सुबह काफी देर से चिल्ला रहे थे। किसी ने जाकर आवाज लगाई तो भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। कमरे में झांक कर देखा तो राजेंद्र पंखे में रस्सी के सहारे लटक रहे थे। सूचना अन्य ग्रामीणों को मिली तो भारी भीड़ जुट गई। पत्नी व बच्चे भी पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने शव को नीचे उतरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी व बच्चों के करु ण-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31AQRHu
0 Comments