नया सबेरा नेटवर्क
वॉयरल वीडियो का पुलिस बारीकी से कर रही जांच
जौनपुर। लवायन गाँव में चार दिनों पूर्व दो दुकानों से नकदी सहित एक लाख से अधिक कीमत के सामानो की हुई चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए गये तीन संदिग्धो में से एक के पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कबूल कर रहा है कि उसका बेटा चोरी में शामिल रहा है। लेकिन यह कारनामा वह गाँव निवासी व यूपी पुलिस के जवान के इशारे पर किया था। वायरल वीडीओ को लेकर थानाध्यक्ष अ·िानी दूबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर पुलिस का जवान भी चोरी की वारदात में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी विधि संगत कार्यवाही की जायेगी। उक्त गाँव की बाजार में बीते 1 दिसंबर की रात चोरों ने एक सहज जनसेवा केंद्र और मोबाइल की दुकान को निशाना बना दिया था। मामले में पुलिस ने गाँव से तीन संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच हिरासत में लिए गये एक संदिग्ध के पिता दूधनाथ थाने पहुंच गये। पुलिस ने उनके पुत्र को उनके सुपुर्द इस शर्त के साथ कर दिया कि वे उसे घर ले जाकर खुद पूछताछ करें। वायरल वीडीओ में दूधनाथ ने कबूल किया है कि उनका बेटा उक्त दोनों चोरियों के अलावा और कई मामले को अंजाम देने में शामिल रहा है। उसने आरोप लगाया कि यह चोरियां गांव निवासी व उत्तर प्रदेश पुलिस में किसी अन्य जिले में तैनात सिपाही के इशारे पर की जा रही है। वह सिपाही इस समय छुट्टी लेकर घर आया हुआ है। आरोप लगाया कि उसके द्वारा असलहे से धमकार इन लोगों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घटना का बारीकी से जांच कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3En0aJM
0 Comments