नया सबेरा नेटवर्क
रास्ते के विवाद को लेेकर युवक को मारी थी गोली
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में बुधवार को रास्ते के विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी की मां और दो बहनो को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है। पुलिस के अनुसार तीनो महिला आरोपी पुलिस से छिपकर गड़रहा पुल के नीचे खड़ी थी। गिरफ्तार की गयी आरोपी शीला यादव पत्नी भारत यादव, कविता पुत्री भारत यादव और बबिता पुत्री भारत यादव गड़रहा रीठी थाना सिकरारा की निवासी है। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मालूम हो कि बुधवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव निवासी जितेन्द्र यादव खेत की सिंचाई के लिए घर के सामने पाइप बिछाए हुए थे। आरोप है कि उसी रास्ते से जाते हुए गांव के निवासी अभिषेक यादव ने रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। बात आगे बढ़ने पर घर पर चढ़कर पहले लाठी- डंडों से वार किया। इसके बाद तमंचे से फायर कर दिया। सीने पर गोली लगते से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया है उसका इलाज वाराणसी में चल रहा है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31vEsF3
0 Comments