नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी के समस्त 36 जनपदों के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए तिथि निर्धारण एवं चुनाव अधिकारी व प्रभारी के निर्धारण के सम्बन्ध में एक पूर्व निर्धारित बैठक प्रदेश महासचिव/जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर हुई। इस मौके पर बताया गया कि सभी जिलाध्यक्षों के लिए एक-एक चुनाव प्रभारी व चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है। चुनाव जिलाध्यक्ष के साथ 15 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे जो आगे चलकर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिलाध्यक्ष के नामांकन के लिए दो समर्थक व दो प्रस्ताव का होना जरूरी है। विशेषाधिकारी चुनाव राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, चुनाव प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष आरुणि चन्द्र सिन्हा, प्रदेश महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, श्याम रतन श्रीवास्तव, विक्रम श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3xTRQPk
0 Comments